“भोजपुरी का आज अनेक स्तरों पर विकास हो रहा है दरअसल अमानवीयकरण के दौर में लोकभाषाओं की अभिव्यक्ति ही अधिक कारगर होती है. मेरे गुरुदेव पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी अक्सर कहते थे की यदि मै 'बाणभट्ट की आत्मकथा' भोजपुरी में लिखता तो यह उपन्यास अधिक प्रभावी होता.”
- प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह (पटना में एक भोजपुरी काव्य पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर) / मार्च की ‘हंस’ पत्रिका में सूचना।
यह एक अनिवार्य संदर्भ की तरह है, जिससे कई बातें निकलती हैं::
१) लोकभाषाओं की ऊर्जा से सहमत तो ये बड़े लोग थे, पर समय का गजब का दबाव था जो इनसे लोकभाषा में नहीं लिखा सका।
२) स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रवाद का दबाव कम हुआ था, इसलिये बाद के समय में स्व-भाषा को लेकर हिन्दी पट्टी से अलग लोगों में आंदोलनकारी चेतना आयी थी, उसका भी कुछ प्रभाव देखा जा सकता है जिसमें कोई बड़ा यह बोलने का ‘साहस’ किया नहीं तो हिन्दी पट्टी में बोले भी कितने लोग हैं!!
३) हाँ आज के लोलुप और भीरु बुद्धिजिवियों से द्विवेदी जी जैसे ज्यादा इमानदार थे, जो राजभाषायी पोलिटिकली करेक्टनेस के शिकार न होकर महसूस किये को कह देते थे।
४) गौरतलब है कि यह बात ‘वाणभट्ट की आत्मकथा’ जैसे शास्त्रीय विषय के संदर्भ में कही जा रही है, मैला आँचल जैसे उपन्यास के लोक के विषय में नहीं!
५) कारण क्या है इस शास्त्रीय विषय के संदर्भ में ऐसा कहने का? - तुलसी दास के संदर्भ से बात स्पष्ट करना चाहूँगा। तुलसी ने शास्त्रीय विषय को लिया, भाषा भी शास्त्रीय रही उनकी, पर उनकी लोकप्रियता का प्रधान आधार लोकभाषा का ‘व्याकरण’ चुनना है, न कि संस्कृत के शास्त्रीय व्याकरण को। तुलसी ने पंडितों का बहुत विरोध सहा। पर शास्त्रीय को ढाला लोक के ही व्याकरण में, अवधी में, विषय का ही लोकी-करण नहीं किया बल्कि अन्य भाषाओं के शब्दों तक को अवधी की प्रकृति में ढाला। शास्त्र को लोक में ढालने का यह तुलसी का मौलिक कार्य था जिसे उन्होंने लोहे के चने चबाकर भी किया। दिवेदी जी की टीस का छोर भी वहीं जाता है, काश की वाणभट्ट की आत्मकथा भोजपुरी _ लोकभाषा _ के ग्रामर में ढालकर लिखी जाती। क्योंकि आज लोकभाषा के ‘लोक’ को ध्यान में रखकर कहूँ तो हिन्दी का व्याकरण भी संस्कृत के व्याकरण की ही तरह अ-लौकिक है।
६) काश इन बातों से दंभ में जीने वाली हिन्दी लेखक जमात - जो लोकभाषा के संवैधानिक ओहदा दिये जाने का विरोध करती है - कुछ सीखती, अपनी आँखें खोलती।
नोट: इस महत्वपूर्ण जानकारी को सूचित करने के लिये भाई दीपांकर मिश्र जी का आभारी हूँ।
~ सादर / अमरेन्द्र अवधिया